Haryana सरकार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लगाए गंभीर आरोप, हो रहे घोटालों पर घोटाले | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Former Chief Minister Bhupendra Singh Hooda has slammed the Haryana government for scams. Hooda said that the entire government is involved in the scams. The government should get the CBI, the sitting judge of the High Court or the committee of the Legislative Assembly investigated, so that milk can have milk and water of water. He also reacted to the statements of Deputy CM Dushyant Chautala and Home Minister Anil Vij.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर घोटालों को लेकर कटाक्ष किया है. हुड्डा ने कहा कि घोटालों में पूरी सरकार शामिल है. सरकार जल्द से जल्द सीबीआई, हाईकोर्ट के सिटिंग जज या विधानसभा की कमेटी गठित कर जांच कराए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. उन्होंने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और गृह मंत्री अनिल विज के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी.

#Haryana #BhupendraSinghHooda #HaryanaGovernment
Recommended