उज्जैन: महाकाल पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले आरोपी को मात्र 6 घण्टे में गिरफ्तार
  • 4 years ago
उज्जैन- जयसिंह पुरा में स्थित श्री कृष्णा सर्विस सेंटर के सामने पति पत्नी जब आ रहे थे, कभी दो अज्ञात बदमाश एक्टिवा वाहन पर बैठ कर आए और उसके गले से मंगलसूत्र झपट कर भागने लगे तभी श्री कृष्णा सर्विस सेंटर संचालक विनोद माली ने देखा चैन स्नैचिंग करने वाले आरोपी के पीछे भागा। लेकिन आरोपी भागने में सफल रहे अपना चोरी का वाहन एक्टिवा छोड़ कर चले गए। उज्जैन सिटी एडिशनल एसपी रुपेश द्विवेदी सीएसपी रजनीश कश्यप के निर्देश पर महाकाल थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर के मार्गदर्शन में महाकाल थाने का आरक्षक मनीष यादव और सुदेश खोडे, द्वारा सीसी फुटेज कैमरे में कैद हुए आरोपी को तलाश में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और आज 6 घंटे के अंदर चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी महाकाल पुलिस की गिरफ्त में आ गए और भी कई खुलासा होने की संभावना है। लूट के आरोपी का नाम फरदीन पूर्व में वर्ष 2019 में शनि मंदिर इंदौर में दान पेटी चोरी की घटना की थी, किस संबंध में थाना नानाखेड़ा पर अपराध पंजीबद्ध है। मंगलसूत्र लूट की घटना में उपयोग में लाई गई। एक्टिवा वाहन भी चोरी का पाया गया जो आरोपी से बरामद कर ली गई है। पकड़ा गया मुख्य आरोपी फरदीन पिता मोहम्मद सलीम उम्र 21 साल निवासी अंडा गली उज्जैन एक सोने का मंगलसूत्र जिसका वजन 5 ग्राम कीमत 30 हजार, एक एक्टिवा गाड़ी कीमत 30 हजार पुलिस ने बरामद कर ली।
Recommended