बाढ़ के कहर से लोग अपना ही घर तोड़ने को मजबूर

  • 4 years ago
बाढ़ के चलते लखीमपुर खीरी और बाराबंकी में लोग अपने ही आशियाने उजाड़ते नजर आ रहे हैं. इन जिलों में बाढ़ का पानी घरों में प्रवेश कर गया है. नदियों में उफान से कटान का खतरा बढ़ गया है. इसी कारण लोग अपने ही घरों को तोड़कर पलायन करने को मजबूर हैं. #FloodInLakhimpurKheri #FloodInBarabanki