आगरा: बीहड़ में मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन बेखबर
  • 4 years ago
आगरा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मिट्टी के खनन पर रोक नही लग रही है। धड़ल्ले से क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन जारी है। थाना बाह के गाँव होलीपुरा में नियमों को दरकिनार कर बगैर अनुमति के हजारों ट्रैक्टर मिट्टी निकाल कर अवैध खनन का खुलेआम खेल खेला जा रहा है। खनन करने वालों का दावा है कि उन्होंने उपजिलाधिकारी से अनुमति हासिल कर रखी है। जब के उपजिलाधिकारी ने किसी भी तरह की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है। तहसीलदार हेमचंद शर्मा का कहना है कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। अगर खनन हुआ है तो खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक दर्जन ट्रैक्टरों से मिट्टी का अबैध खनन लगातार जारी है। हालात ये है कि खनन माफिया ने स्थानीय प्रशासन से सांठ-गांठ करके रोजाना लाखों रुपये की मिट्टी खोद कर बेंच रहे है। वहीं उपजाऊ खेत खनन के चलते तालाब बनते जा रहे है। वही ऊंचे ऊंचे प्राकृतिक टीलों को मिटाया जा रहा है। और उनकी मिट्टी से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। खनन माफियाओं द्वारा अवैध रूप से लाखों रुपए कमाए जा रहे हैं। जिससे आने वाले दिनों में समस्याओं का सामना किसानों को करना पड़ेगा।अवैध मिट्टी खनन को लेकर प्रशासन गंभीर होने का सिर्फ दिखावा कर रहा है। मिटटी का अवैध भराब जिस पर किसी पुलिस कर्मी या तहसील कर्मी की नजर नही पड़ रही है। यदि कोई किसान अपने घर पर अपनी ट्रैक्टर ट्राली में भर कर मिटटी ले जाता है तो पुलिस प्रशासन की पैनी नजर उसे तुरंत ढूंढ निकालती है। जिससे गरीब लोगों को अपने घरों में चिनाई करने के लिए भी मिटटी नहीं मिल पा रही है। अपने घर का भराव करना तो दूर की बात है।
Recommended