तालाब में डूबने से दो भाइयों की गयी जान, एक की हालत गंभीर

  • 4 years ago
तालाब में डूबने से दो भाइयों की गयी जान, एक की हालत गंभीर
#lockdown #coronavirus #talab #sagebhai #dube #halatgambhir
भदोही जिले में नहाने के दौरान तीन युवक तालाब में डूब गए जिसमे दो की मौत हो गयी और एक कि हालत गम्भीर है जिसे जिला अस्पताल से इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। घटना में जान गंवाने वाले दोनो युवक चचेरे भाई हैं।
यह घटना ज्ञानपुर कोतवाली के पीपरगांव में रविवार को दोपहर में हुई जब तालाब में तीन युवक अंकित पांडेय, संदीप पांडेय और इनका रिश्तेदार सोनू शुक्ला तालाब में नहाने के दौरान डूबने लगे पास में मौजूद एक युवक ने डूबता देख इसकी जानकारी परिवार में दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तीनों को तालाब से बाहर निकाला लेकिन उसमे दो युवक अंकित और संदीप की मौत हो चुकी थी और अंकित की सांसें चल रही थी जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे उपचार के लिए बीएचयू रेफर कर दिया गया है।

Recommended