INS Viraat: समंदर का सिकंदर बना कबाड़, जानिए इसका गौरवमयी इतिहास | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
INS Viraat, the aircraft carrier that served the Indian Navy for 30 years before being decommissioned three years ago, is likely to be towed from Mumbai to Alang in Gujarat's Bhavnagar district next month to be dismantled and sold as scrap.

दुनिया के सबसे पुराने विमानवाहक युद्धपोत आईएनएस विराट को तोड़ने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा. इसे गुजरात के अलंग में तोड़ा जाएगा. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपनी एक रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से मंगलवार को बताया है कि आईएनएस विराट को अगले महीने मुंबई से गुजरात के अलंग ले जाया जाएगा. दरअसल, आईएनएस विराट को तीस साल की सेवा के बाद आधिकारिक तौर पर 6 मार्च 2017 को ही रिटायर कर दिया गया था. अब इसे तोड़ा जाएगा.

#InsViraat #IndianNavy #OneindiaHindi

Recommended