UP : Shamli में ब्राह्मण परिवारों का पलायन, CM Yogi के मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Politics has intensified on the issue of neglect of Brahmins on the Yogi government in Uttar Pradesh. Its effect has started showing in small quarrels in the state. After the quarrel between Brahmins and Jats over playing Pabji game in Shamli of the state, Brahmin families have put up posters of migration in homes. A family is also claimed to leave the village. The victim families have also raised slogans against the minister and MLA.

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पर ब्राहणों की उपेक्षा के मुद्दे पर राजनीति तेज है. प्रदेश में छोटे छोटे झगड़ों में भी इसका असर दिखने लगा है. प्रदेश के शामली में पब्जी गेम खेलने को लेकर ब्राह्मणों और जाटों के बीच हुए झगड़े के बाद ब्राह्मण परिवारों ने घरों में पलायन के पोस्टर लगाए हैं. एक परिवार के गांव छोड़कर जाने का भी दावा किया जा रहा है. पीड़ित परिवारों ने मंत्री और विधायक के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की हैं।

#UttarPradeshNews #ShamliBrahminsFamily #BrahminsFamilyretreat
Recommended