संभल में अवैध शास्त्र फैक्टी का हुआ भंडाफोड़

  • 4 years ago
यूपी के जिला संभल में पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद और पुलिस अधीक्षक आलोक जसबाल के निर्देश के बाद अवैध शास्त्रो के खिलाफ चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें मुखबिर की सूचना पर सम्भल क्षेतृ व थाना धनारी गांव हरपरी के जंगल मे बंद पड़ी मेंथा फैक्ट्री अवैध शास्त्रों को बनाते हुए एक युवक गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 13 शास्त्र 7 कारतूस और 1 खोका बरामद किया गया। अभियुक्त काफी समय से अवैध शास्त्र बना रहा था और साल 2018 में भी अवैध शास्त्र बनाने के चलते जेल जा चुका है पुलिस अधीक्षक यमुना पृशाद बताया कि यह अबैध हथियार बनाकर चार हजार से लेकर दस हजार रुपए तक बेच दिया करते है।

Recommended