Rajendra Yadav Birthday: Premchand की विरासत को संभालने वाले साहित्यकार को जानिए | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Rajendra Yadav (28th August 1929 – 28th October 2013) was a Hindi fiction writer, and a pioneer of the Hindi literary movement known as Nayi Kahani. He edited the literary magazine HANS, which was founded by Munshi Premchand in 1930 but ceased publication in 1953 – Yadav relaunched it on 31st July 1986, (Premchand's Birthday).

आज हिंदी साहित्य के महान लेखकों में से एक राजेंद्र यादव का जन्मदिन है. उनका जन्म ताज नगरी आगरा में 28 अगस्त 1929 को हुआ था. वे हिन्दी साहित्य की सुप्रसिद्ध पत्रिका हंस के सम्पादक और लोकप्रिय उपन्यासकार थे।जिस दौर में हिन्दी की साहित्यिक पत्रिकाएं अकाल मौत का शिकार हो रही थीं, उस दौर में भी हंस का लगातार प्रकाशन राजेंद्र यादव की वजह से ही संभव हो पाया।

#RajendraYadav #HansMagzine #OneindiaHindi

Recommended