जेइई, नीट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे सपाई गिरफ्तार

  • 4 years ago
लखनऊ। सुप्रीम कोर्ट से हरी झण्डी मिलने के बावजूद JEE-NEET परीक्षाओं के आयोजन पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। कोरोना संकट के बीच परीक्षाओं के आयोजन का चौतरफा विरोध शुरू हो गया है। छात्रों के साथ तमाम राजनीतिक दलों ने भी शीर्ष अदालत के निर्णय के खिलाफ खुलेआम विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सितंबर की पहले सप्ताह से देश भर में ये परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव परीक्षाओं का विरोध करते हुए सीएम योगी को खुला पत्र भी लिखा है। इसी बीच गुरुवार को सैकड़ों की तादात में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए राजभवन का घेराव कर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। सपा छात्र सभा ने नीई-जेईई परीक्षाओं के आयोजन का विरोध करते हुए योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन और राजभवन के घेराव की सूचना मिलते ही हजरतगंज और आस-पास के थानों की तमाम पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शनकारियों को हटाने का प्रयास करने लगी। लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए। पुलिस ने इस दौरान उन्हें खदेड़ने के लिए बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर दिया। जिससे वहां पर भगदड़ मच गई। लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी चोटिल भी हुए हैं। परीक्षाओं के विरोध में समूचा विपक्ष जेईई-नीट परीक्षाओं के आयोजन का विरोध करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी को खुला पत्र लिखा है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच परीक्षाओं का आयोजन उचित नहीं होगा।

Recommended