आत्‍महत्‍या नहीं कर सकते थे सुशांत सिंह राजपूत : श्रवण सागर

  • 4 years ago
सुशांत केस में रिया पर गिरफ्तारी की तलवार क्यों लटकी है? क्या रिया का पूरा राज खुलने वाला है? मोबाइल से कैसे खुला रिया का ड्रग्स राज? अंतर्राष्ट्रीय ड्रग रैकेट से कैसे जुड़े रिया के तार? इस मुद्दे पर दर्शक श्रवण सागर ने कहा, मेरा मानना है कि यह मर्डर केस है. सुशांत आत्महत्या नहीं कर सकता था. एक कलाकार को जो कुछ चाहिए था वो सब कुछ सुशांत के पास था फिर वो आत्महत्या क्यों करेंगे.

Recommended