संजीत यादव हत्याकांड: अखिलेश यादव से मिलने जा रहे परिवार को पुलिस ने रोका

  • 4 years ago
कानपुर। संजीत हत्याकांड में परिजन लगातार न्याय की गुहार लगाते हुए शव और रुपए की बरामदगी की बात डटे हुए हैं। दो दिन पहले पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से 6 सूत्रीय मांग को लेकर एक ज्ञापन भी दिया था, लेकिन अभी तक सब कोई जवाब नहीं मिला। पीड़ित परिवार गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश से मिलने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें रोक लिया। संजीत की बहन ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार उनके साथ बदसलूकी की जा रही है। सीओ गोविंद नगर विकास पांडेय का कहना है कि बिना किसी सुरक्षा के इन लोगों को कहीं नहीं भेजा जा सकता है। पुलिस की सलाह पर परिजनों ने बात मान ली है।

Recommended