IPL 2020 : Harry Gurney set to miss IPL season 13 due to shoulder injury

  • 4 years ago
Harry Gurney has been ruled out of the 2020 T20 Blast competition with a shoulder injury and will also miss the upcoming Indian Premier League (IPL) edition. Gurney, who plays for Kolkata Knight Riders in the IPL, is scheduled to undergo an operation next month. Harry Gurney confirmed to ESPNcricinfo that he would not be travelling to the UAE to join KKR for this season's IPL which is slated to start from September 19.

युएई में गर्मी अधिक होने की वजह से खिलाड़ियों की मांसपेशी में खिंचाव के चांसेज बढ़ जाते हैं. 19 सितंबर से आईपीएल शुरू होने जा रहा है. पर अभी से ही खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरें आने लगी है. जी हाँ, खबर ये है कि केकेआर को बड़ा झटका लगा है और तेज गेंदबाज हैरी गर्नी बाहर हो गए हैं. जी हाँ, पूरे आईपीएल सीजन से ही हैरी गर्नी बाहर हो गए हैं. और उन्हें कंधे में चोट लगी है. हैरी गर्नी के न होने की वजह से केकेआर की गेंदबाजी अटैक थोड़ी ढीली हो जाएगी. क्योंकि पिछले सीजन इस गेंदबाज ने पेस अटैक की अगुवाई की थी और अच्छा प्रदर्शन भी किया था. पिछले साल उन्होंने 8 आइपीएल मैच केकेआर के लिए खेले थे.

#HarryGurney #IPL2020 #KKR

Recommended