नीट और जेइई मेन्स 2020 परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग

  • 4 years ago

एनएसयूआई ने शुरू किया सत्याग्रह
विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर दिया धरना
कोरोना काल में जेइई और नीट परीक्षा पर संग्राम जारी है। मोदी सरकार इन दोनों परीक्षाओं को तय समय पर कराने की जिद पर अड़ी है तो परीक्षा को टालने के लिए कांग्रेस सड़क पर उतर आई है। दिल्ली स्थित शास्त्री भवन के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं तो प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान विवि के मुख्यद्वार पर सत्याग्रह शुरू कर दिया।

विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एकत्र हुए और उन्होंने अपनी मांग को लेकर नीट और जेइई मैन 2020 परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यद्वार पर धरना भी शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते एनएसयूआई ने राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा और संयुक्त प्रवेश परीक्षा को टालने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा था। पत्र में अंतिम साल के छात्रों को पिछले सालों के प्रदर्शन के आधार पर प्रोन्नत करने की भी मांग की थी। कोविड.19 के कारण छात्रों और अभिभावकों के एक धड़े द्वारा जताई गई चिंता के मद्देनजर राहुल गांधी समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी सरकार से शीर्ष चिकित्सा और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं को टालने का आग्रह किया था। वहीं नेशनल टेस्टिंग एजेंसी एनटीए का कहना है कि परीक्षाएं स्थगित नहीं की जाएंगी और निर्धारित समय पर ही होंगी।

Recommended