माटी कला से जुड़े परिवारों के आएंगे अच्छे दिन, भूमि पट्टा के साथ ही उत्पाद को मिलेगा बाजार
  • 4 years ago
अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड धर्मवीर प्रजापति ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर माटीकला से जुड़े कामगारों को आवंटित पट्टों एवं जनपद में उनकी संख्या एवं आवंटित पट्टों पर हुए अवैध कब्जों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने 10 साल के भीतर कितने पट्टे किए गए, जिले में माटी कला से जुड़े लोगों की संख्या कितनी है उनका आधार कार्ड, बैंक एकाउंट संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के बाद उन्होंने माटीकला बोर्ड की टूलकिट्स वितरण योजनान्तर्गत 26 लाभार्थियों को निः
शुल्क विद्युत चालित चाक प्रदान किया। निर्देश दिया कि बैठकों में प्लास्टिक वर्तन के बजाय कुल्हड़ के उपयोग का निर्देश दिया।
उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने संबंधित तहसील क्षेत्रांे में यह सुनिश्चित करें कि कितने गांवों में माटीकला से जुड़े लोग रहते हैं और उनकी संख्या कितनी है। लेखपालों के माध्यम से माटीकला से जुड़े हुए व्यक्तियों के आधार नम्बर व खाता नम्बर एकत्रित कराकर एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। यह भी निर्धारित करें कि माटीकला से जुड़े कितने परिवारों को पट्टा आवंटित किया गया है एवं माटीकला से जुड़े परिवारों को अधिक से अधिक पट्टों का आवंटन किया जाय। निर्देश दिये कि माटीकला से जुड़े व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास व आयुष्मान कार्ड का भी लाभ दिलाया जाय। माटीकला से जुड़े परिवारों को 10 साल के अन्दर कितने पट्टे आवंटित किये गये हैं, उसकी सूची बनाकर उपलब्ध करायें, जो भी डाटा दें वह वास्तविक डाटा दें।
उन्होंने कहा कि मिट्टी के बर्तन का उपयोग करने से हम सभी को बहुत लाभ मिलता है, मिट्टी में 26 पोषक तत्व पाये जाते हैं, मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने मात्र से हम सभी 26 पोषक तत्वों का लाभ ले सकते हैं। हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग करना चाहिए। आरओ का पानी पीने से बीमारी हो रही है, हम सभी लोगों को मटके का पानी पीने पर जोर देने की आवश्यकता है। अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि अब से जो भी प्रशासनिक बैठकें की जाय, उसमें चाय व पानी को प्लास्टिक के गिलास में न देकर मिट्टी के कुल्हड़ या गिलास में दिया जाय। इसके लिए समस्त विभागों को पत्र जारी करना सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने माटीकला बोर्ड के तत्वाधान मंे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित गाॅधी हाल में उप्र माटीकला बोर्ड की टूलकिट्स वितरण योजनान्तर्गत 26 लाभार्थियों को विद्युत चालित चाक निःशुल्क प्रदान किया।
इस अवसर पर बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्त राय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र सिंह, प्राचार्य डायट अमरनाथ राय, उपायुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामन्त, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, समस्त उप जिलाधिकारी व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।
Recommended