यूरिया कालाबाजारी करने वाले तीन सचिव सहित 14 के खिलाफ मुकदमा
  • 4 years ago
यूरिया कालाबाजारी करने वाले तीन सचिव सहित 14 के खिलाफ मुकदमा
#lockdown #coronavirus #khad #urea #kalabazari #mukadama
आजमगढ़। जिले में हुए लाखों रूपये के यूरिया घोटाले की परत दर परत खुलने लगी है। यूरिया घोटाले में सिर्फ सचिव व दुकानदार ही नहीं बल्कि कुछ किसान भी शामिल है। जिलाधिकारी द्वारा गठित की गयी समिति द्वारा जांच में अनियमितता की पुष्टि करने के बाद 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। प्रशासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन का दावा है कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। जेल से वापसी के बाद अगर ये कालाबाजारी करते पाए जाते हैं तो इनके खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि इस समय पूरे यूपी में यूरिया की महामारी फैली हुई है। खासतौर पर पूर्वांचल में तो यूरिया के आभाव में धान की फसल पीली पड़ने लगी है। किसान यूरिया के लिए दर-दर भटक रहा है। निजी दुकानदार यूरिया की कीमत 400 रूपये बोरी तक वसूल रहे हैं। वहीं दूसरी तरह साधन सहकारी समितियों और निजी दुकानों से खाद की कालाबाजारी भी खुलेआम की जा रही है।
Recommended