पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

  • 4 years ago
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना तितावी पुलिस को आज फिर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जिसमे पुलिस ने लगभग एक माह पहले थाना क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में हुई पूर्व प्रधान पति और थाने के हिस्ट्रीसीटर की हत्या के आरोपी को धर दबोचा जिसमे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर अच्छा में इस्तेमाल किया गया आप हावड़ा भी बरामद कर लिया है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी ने पंचायत चुनाव में हुई हार का ताना देने पर पूर्व प्रधान पति व हिस्ट्री सीटर की फावडे से काटकर हत्या हत्या कर फरार हो गया था
जनपद मुज़फ्फरनगर में एसपी देहात नेपाल सिंह ने थाना तितावी परिसर में पत्रकार वार्ता की जिसमे उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गत 29/30 जुलाई की देर रात मुकन्दरपुर गांव के जंगल में पूर्व प्रधान पति अमरपाल पुत्र मथन सिंह का शव उसके नलकूप पर पड़ा मिला था। उसकी फावडे से काटकर हत्या की गयी थी। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या से पूर्व मृतक अमरपाल गांव के ही सम्राट बालियान पुत्र मनोज बालियान के साथ अपने नलकूप पर शराब पीता हुआ देखा गया था। पुलिस ने प्रकाश में आये सम्राट बालियान को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की तो सम्राट ने पुलिस को बताया कि उसी ने अमरपाल की हत्या की है। उसने पुलिस को बताया कि वह अमरपाल के साथ शराब पी रहा था तभी अमरपाल ने उसके दादा को वर्ष 2000 में चुनाव में हराने का ताना दिया और साथ उसके दादा द्वारा गांव की एक लड़की को अपने साथ रखने पर उसका मजाक बनाया। जिसके चलते उसने अमरपाल की हत्या कर दी। एसपी देहात नेपाल सिंह ने बताया कि आरोपी सम्राट पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

#MuzaffarNagar #MuzaffarNagarPolice

Recommended