Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 8/27/2020
बेखौफ अपराधी पुलिस की सांठगांठ से उड़ा रहे कानून की धज्जियां
#lockdown #coronavirus #corona #police #apradhi #sathgath #kanoon
कानपुर देहात-जहां एक ओर सीएम योगी से लेकर आला अधिकारियों तक ने पुलिसिया कार्यशैली सुधरने का दवा किया था। साथ ही यूपी में कानून का राज कायम होने की बात कही थी, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। न तो यूपी पुलिस की कार्यशैली में सुधार हो रहा है और न ही अपराधियो पर लगाम लग पा रही है। नतीजतन बेखौफ अपराधी पुलिसिया साठगांठ से कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों और कमर्चारियों को आपराधिक साठगांठ के चलते न तो न्यायालय के आदेश का भय है और न ही आलाधिकारियों के हुक्म की परवाह है।
पूरा मामला जनपद कानपुर देहात का है, जहां कुख्यात अपराधी ने अपने पुलिसिया मददगारों की सहायता से कोर्ट के आदेश के बावजूद भी जबरन कब्जा कर लिया और पीड़ित को परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं जब पीड़ित पुलिस के पास पहुंचा तो वहाँ भी उसे न्याय मिलना तो दूर उल्टा धमकी और प्रताड़ना मिली। जिसके बाद पीड़ित परिवार अपनी सुरक्षा और न्याय के लिए केवल अधिकारियों के दर के चक्कर काट रहा है। दरअसल रूरा थाना क्षेत्र के बंशीनिवादा बनीपारा गांव के शेषनारायण सविता की जमीन पर गांव के दबंग और कुख्यात अपराधी श्यामू तिवारी ने अपने गुर्गों की मदद से जबरन कब्जा करने की कोशिश करने लगा। वहीं जब इसका शेषनारायण ने विरोध किया तो श्यामू तिवारी ने उनके परिवार को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। जिसके बाद शेषनारायण ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई और न ही उसे न्याय मिल सका।

Category

🗞
News

Recommended