Barabanki में बाढ़ पीड़ितों को दो जून की रोटी के लिए बनना पड़ रहा बैल, देखिये वीडियो | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In Fatehpur Tehsil area of ​​Barabanki, the flood has created a rage nowadays and the water of the river has also come on the roads. The water on the roads is making it difficult for the passers-by. On the other hand, it has also become a source of income for the local flood victims. It can be seen clearly in the pictures that instead of the bulls in the bullock cart, the men themselves are passing the vehicles of the passers by.

बाराबंकी के फतेहपुर तहसील इलाके में आजकल बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है और नदी का पानी सड़कों पर भी आ गया है. सड़कों पर भरा पानी राहगीरों के लिए मुश्किल खड़ा कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ स्थानीय बाढ़ पीड़ितों के लिए कमाई का एक जरिया भी बन गया है. तस्वीरों में साफ़ देखा जा सकता हैं कि बैलगाड़ी में बैलों की जगह खुद आदमी राहगीरों के वाहनों को पार करा रहें हैं.

#UttarPradesh #Barabanki #Bull

Recommended