यात्री ने परिवहन विभाग पर किया 20 लाख का मुकदमा

  • 4 years ago
रोडवेज ने ज्यादा बस का किराया वसूला तो यात्री ने 20 लाख रूपया का दावा परिवहन विभाग पर ठोका।निर्धारित दूरी से अधिक किराया वसूलने पर जिला उपभोक्ता फोरम में केस दायर किया।
सरकारी रोडबेज बसों से सफर करने में किलोमीटर के आधार पर बसों का किराया लगता है।मगर रोडवेज को एक यात्री से ज्यादा किराया वसूलना भारी पड़ गया।मिर्ज़ापुर शहर के पंसरिया टोला के रहने वाले विवेक गोयल ने रोडवेज विभाग पर 20 लाख रुपये मुवाबजे के लिया दावा ठोका है।इसके लिए उन्होंने उपभोक्ता फोरम में अपील दायर कर 20 लाख रुपये का मुकदमा परिवहन विभाग के खिलाफ दायर किया है।रोडवेज बसों से हमेसा सफर करने वाले विवेक गोयल के मुताबिक रोडवेज यात्रियों से ज्यादा पैसे की वसूली कर रहा है।उनके मुताबिक वह सोनभद्र के राबर्ट्सगंज से वाराणसी कैंट के बीच रोडवेज बस से हमेसा सफर करते है।रोडवेज इस यात्रा के लिए बस के यात्रियो से 103 किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूलती है।जबकि 30.11.2019 को अपने रावटर्सगंज से वाराणसी के सफर में जब मैंने बस का मीटर की फ़ोटो लिया तो कैंट वाराणसी पहुचा तो यह दूरी सिर्फ 91 किलोमीटर थी।जबकि रोडबेज प्रत्येक यात्री से रोडवेज ने 103 किलोमीटर के हिसाब से किराया वसूला है।विवेक गोयल का कहना है कि अगर इस हिसाब से देखे तो रोडवेज अवैध तरीके से 14 रूपये की अतिरिक्त वसूली कर रहा है।साल भर में यात्रियों से करोङो रूपये की वसूली अधिक करता है।इस वहज मुझे मानसिक परेसानी हुई।विवेक गोयल ने मिर्ज़ापुर जिला उपभोक्ता फोरम में 20लाख रुपये मुवाबजे के लिए दावा ठोका है।वही मिर्ज़ापुर रोडवेज के एआरएम हरिशंकर पांडेय का कहना है कि कभी कभी बस दूसरे सड़क मार्ग से चली जाती है।इस लिए दूरी कम हो जाती है।रोडवेज किराया ज्यादा नही वसूल करती है।

Recommended