हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से किसान की मौत पर हंगामा
  • 4 years ago
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना चरथावल क्षेत्र के गांव बिरालसी में खेत मे चारा लेने गए किसान की हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद मृतक किसान के परिवार में कोहराम मच गया वही मामले की जानकारी जब भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को चली तो भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने मृतक किसान के परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बिरालसी पुलिस चौकी पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया इसके साथ ही किसानों ने ट्रैक्टर ट्राली रोड पर लगाकर मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग को भी जाम कर दिया जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ सदर कुलदीप सिंह थाना प्रभारी सूबे सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे जहां अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने का प्रयास किया मगर किसान मुआवजे की मांग पर अड़े रहे बताया जा रहा है कि किसान शुभम पुत्र नरेश निवासी बिरालसी की 6 माह पहले शादी हुई थी भारतीय किसान यूनियन व मृतक के परिजनों का आरोप है कि हादसा बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हुआ है क्योंकि जिन हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से शुभम की मौत हुई है वह जमीन की ओर काफी लटके हुए हैं जिसकी कई बार शिकायत भी की जा चुकी है मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई वहीं भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं का हंगामा बढ़ता देख एसडीएम सदर ने 5 लांख रुपये का मृतक शुभम के परिजनों को मौके पर ही सौंपा और इसके साथ ही 5 लांख रुपये किसान फसल बीमा योजना के तहत दिलाने का आश्वासन दिया उसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खोला गया
Recommended