कोरोना काल में विरोध के बाद भी तय समय पर होगी NEET और JEE परीक्षा, लिस्ट जारी

  • 4 years ago
देश में चारों तरफ से हो रहे विरोध के बावजूद नीट और जेईई मेन परीक्षा अपने तय समय पर ही होगी. जेईई और नीट परीक्षाओं के लिए कल देर रात केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राज्यवार सेंटरर्स की लिस्ट जारी कर दी है. शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी लिस्ट में जेईई परीक्षा के सेंटर्स 570 से बढ़ाकर 660 कर दिए हैं. जबकि नीट परीक्षा के सेंटर्स 2846 से बढ़ाकर 3843 कर दिए गए हैं.#NEETExam #NEETpaperupdate #NEETandJee

Recommended