जान और माल बचाना है तो पैदल चलो,देखिये सुधाकर का कार्टून
  • 4 years ago
अच्छे मानसून के चलते प्रदेश भर में हो रही झमाझम बारिश से जहां किसानों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं इस बारिश ने सीवरेज सिस्टम और घटिया सड़कों की पोल खोल कर रख दी है. राजधानी जयपुर में सोमवार को सड़क के गड्ढों के कारण हुए हादसे में एक कार चालक की जान चली गई. तथा एक ट्रक पलट गया.
अफसरों की मिलीभगत और लापरवाही के कारण बारिश के मौसम में हर बार इस तरह के हादसे सामने आते हैं. लेकिन हर बार इन हादसों पर लीपापोती कर दी जाती है और दोषी साफ बच जाते हैं.भुगतती है तो सिर्फ जनता. वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के लगातार बढ़ रहे दाम के कारण आम आदमी का सफर मुश्किल भरा होता जा रहा है. अगस्त के महीने में अब तक 9 बार पेट्रोल के दाम बढ़ाए जा चुके हैं .चौपहिया वाहन ही नहीं, अब तो दुपहिया चलाना भी मुहाल हो गया है. ऐसे हालात में अपनी जान और माल को बचाने के लिए आम आदमी के सामने एक ही रास्ता बचता है कि वह पैदल सफर करे. देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का दृष्टिकोण
Recommended