कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा सातवें वेतनमान के एरियर की राशि देने के लिए ज्ञापन सौंपा गया

  • 4 years ago
सोमवार को उज्जैन के कलेक्टर कार्यालय पर मध्यप्रदेश अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा द्वारा राज्य शासन के नाम उज्जैन कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया आक्रोशित 86 कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान के एरियर की राशि ना मिलने पर राज्य शासन के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और आने वाले समय मे अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी। अपर कलेक्टर संजीव साहू ने ज्ञापन स्वीकार कर जल्द से जल्द राहत दिलाने का आश्वासन दिया।
कोरोना काल मे आर्थिक मंदी से आम आदमी ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी प्रभावित हुई है। सोमवार को म.प्र. अधिकारी एवं कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सदस्यों ने राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी करते हुए सातवे वेतनमान के एरियर की राशि देने की माँग की। संभागीय एवं जिला पशु चिकित्सालय,कलेक्टर, कमिश्नर कार्यालय, वन विभाग, आबकारी, तहसील, खाद्य विभाग के द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुँचे थे। आक्रोशित शासकीय कर्मचारियों के अनुसार राज्य सरकार ने प्रतिवर्ष मिलने वाली वेतन वृद्धि की राशि भी अभी तक नहीं दी है।ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार ने काल्पनिक वेतन वृद्दिनके आदेश जारी किये हैं।

Recommended