Coronavirus Unlock 4.0: 1 सितंबर से स्कूल-कॉलेज समेत क्या-क्या खुलने की संभावना | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The lockdown was announced on March 25 in the country due to the corona virus, the process of unlocking is being carried out in a phased manner after almost two months of lockdown. Now the unlock 3 is coming to an end on August 31, such In the government, once again the unlock-4 can be announced, in which some more concession can be given. Although almost all the services have been restored in the current guideline, the government has not given any concession regarding educational institutions, schools, colleges, shopping malls, cinema halls, theaters, so people are hopeful that this time Unlock can be discounted in these areas

कोरोना वायरस के चलते देश में 25 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान किया गया था, तकरीबन दो महीने के लॉकडाउन के बाद चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है।अब अनलॉक 3 की मियाद 31 अगस्त को खत्म हो रही है, ऐसे में सरकार एक बार फिर से अनलॉक-4 का ऐलान कर सकती है, जिसमे कुछ और रियायत दी जा सकती है। हालांकि मौजूदा गाइडलाइन में तकरीबन सभी सेवाओं को बहाल कर दिया गया है लेकिन अभी भी शैक्षणिक संस्थान, स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल सिनेमा हॉल, थिएटर को लेकर सरकार ने किसी तरह की रियायत नहीं दी है, लिहाजा लोगों को उम्मीद है कि इस बार के अनलॉक में इन क्षेत्रों में छूट दी जा सकती है

#Coronavirus #Lockdown #Unlock
Recommended