किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू तोमर का धरना प्रदर्शन
  • 4 years ago
जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना पर्दशन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सोपा
दरअसल सोमवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के सैकड़ो पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं ने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर के जिला कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया इसके साथ ही किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं से लिखित प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग की भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने बताया कि रेलवे के लिए की गई भूमि अधिग्रहण को लेकर जब तक किसानों को कानून के हिसाब से आर्बिटेशन नही मिल पाता तो पूरे जिले में कही भी काम नही करने दिया जाएगा पिछले कई वर्षों में किसानों का गन्ने का रेट कुल 10 रुपये बढ़ाया गया है,10 रुपये बढ़ाने से ऐसा लगता है जैसे ऊँट के मुँह में जीरा, किसानों के गन्ने का भाव 450 रुपये प्रति कोंटल किया जाए।किसानों का बचा हुआ भुकतान 15 सितंबर तक पूरा कराया जाए, अगर ऐसा नही हुआ तो संगठन हाइवे व रेल रोक कर चक्का जाम करेगा। डीजल पर 2 महीने के अंदर लगभग 20 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जिससे किसान की रीड की हड्डी टूट गयी है, इसलिए डीजल का दाम 30 रुपये प्रति लीटर किया जाए। किसानों को समय पर खाद्य उपलब्ध कराया जाए, जिससे किसानों को कोई भी दिक्कत न हो। बिजली की दरें बहुत महंगी जो गयी है उन्हें सस्ता किया जाए 60 वर्ष के बाद किसान को 1 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाए।कोरोना जैसी महामारी के चलते बिजली व स्कूल की फीस 6 माह तक कि माफ की जाए।गांव भंडूरा में एक भी बैंक की शाखा नही है वहा बैंक की शाखा खोली जाए। माध्यम वर्गीय व्यापारियों को सरकार मुफ्त राशन दे।खतौली तहसील में रिषीपाल पटवारी पिछले 10 वर्षों से कार्यरत है उसे तुरंत ही वहां से कही और भेजा जाए, क्योकि उनके द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। मोरना शुगर मिल के उच्च अधिकारियों के द्वारा बहुत मोटे रुपये का गबन किया गया है जिसकी जांच कराकर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए। अगर हमारी इन सभी मांगो को नही माना गया तो हम जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे
Recommended