Australian team leaves for England, limited over series to begin from 4th Sept

  • 4 years ago
The Australian cricket team departed Sunday for a tour to England like no other in the long history between the two nations.The teams will meet in three one-day and three Twenty20 internationals in stadiums without fans, played under strict biosecurity protocols. Between matches the Australians will be locked in a hermetic bubble to ward off the threat of the coronavirus.

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, सितंबर के शुरुआत में होने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 अगस्त को इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई है। कोरोना वायरस के कारण मार्च से अधिकतर देशों में क्रिकेट ठप्प पड़ा था। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज और 11 सितंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत बायो सिक्योर प्रोटोकॉल के तहत की जाएगी।

#ENGvsAUS #Australianteam #Limitedoverseries

Recommended