घण्टों बाद ग्रामीणों ने पकड़ा अजगर

  • 4 years ago
मिर्ज़ापुर-पड़री में प्राथमिक स्कूल में निकला अजगर,घण्टों स्कूल में खिड़की पर बैठा रहा अजगर। ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ कर और वन विभाग को सौपा।अजगर के कारण घंटो मची रही अफरातफरी।

जनपद में सरकारी प्राइमरी स्कूल में अजगर मिलने से हडकंप मच गया।पड़री ब्लाक के छटहा प्राथमिक विद्यालय में स्कूल की दाई सुबह 9 बजे स्कूल खोल कर साफ सफाई कर रही है।इसी दौरान जब उन्होंने स्कूल के एक कमरे का गेट खोला तो सामने अजगर देख कर सन्न रह गयी।अजगर स्कूल के खिड़की से अंदर आया और वह खिड़की के पास बैठा हुआ था।दाई ने स्कूल में अजगर मिलने की सूचना आस-पास के ग्रामीणों को दिया।स्कूल पर अजगर देखने के लिए भीड़ लग गयी।ग्रामीणों ने अजगर मिलने की जानकारी वन विभाग को सूचित किया मगर वन विभाग के कर्मचारो सूचना के घण्टों बाद भी जब मौके पर नही पहुचे तो स्थानीय ग्रामीणों ने डंडे की सहायता से अजगर को प्लस्टिक के डब्बे में पकड़ा और उसे वन विभाग के लोगो को सौप दिया।स्कूल में पढ़ाने वाली शिक्षिका ममता पांडेय का कहना है इससे पहले भी एक-दो बार यहां पर सांप निकला था।वही अजगर को पकड़े वाले रमेश गौंड का कहना है कि कल रात में अजगर को गांव में देखा गया था।यहां कैसे पहुचा किसी को पता नही चल पाया।लोग आसंका व्यक्त कर रहे कि स्कूल के पास मौजूद बांस की कोठी के कारण आये दिन स्कूल में साँप निकलते रहते है।यह अजगर भी वही से आया होगा।

#Mirzapur #Ajagar #Gramin

Recommended