दिनदहाड़े हुए ऐसी वारदात से मचा हड़कंप

  • 4 years ago
दिनदहाड़े हुए ऐसी वारदात से मचा हड़कंप
#lockdown #coronavirus #corona #ghatna #police #mamla
कानपुर देहात-जनपद कानपुर देहात में दिनदहाड़े खेत पर किसान की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई। किसान की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक किसान का गला रेतने के साथ उसके पेट पर भी कई वार किए गए हैं। बताया गया कि किसान का ट्रांसपोर्ट का व्यापार भी था, जिसमें वह अपने एक मित्र के साथ दो ट्रकों में पार्टनर था। दिनदहाड़े किसान की हुई निर्मम हत्या की सूचना पर पुलिस के एसपी समेत आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की। वहीं पुलिस ने फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए हैं।