कांग्रेस ऐसा विद्यालय जहां 1st हेडमास्टर का बेटा आएगा: नरोत्तम मिश्रा

  • 4 years ago
प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर बयानों के जरिये कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया है। सिडब्ल्यूसी बैठक को कांग्रेस का आंतरिक मामला बताते हुए मिश्रा ने कहा कि पता नहीं कांग्रेसी को क्यों हमारी प्रतिक्रिया चाहते है। तंज कसते हुए मिश्रा ने गांधी परिवार के सदस्यों के नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस में बहुत सारे योग्य उमीदवार है, सोनिया गांधी है राहुल गांधी है, प्रियंका वाड्रा है, रेहान वाड्रा है, कई योग्य उमीदवार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को यह समझना जरूरी है कि कांग्रेस वो विद्यालय है जहां कार्यकर्ता कितना ही पढ़ ले 1st तो हेडमास्टर का बेटा ही आएगा। कमलनाथ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कमलनाथ पहले सिंधिया को धोखा देकर खुद मुख्यमंत्री बन गए, इसलिए उन्हें लग रहा है यहां भी ऐसा हुआ है। दतिया में कांग्रेस की बैठक में हंगामें पर कहा कि कांग्रेस के अधिकांश सदस्य आयातित है।वही सिंधिया के विरोध पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये सभी विरोध प्रायोजित कार्यक्रम है।

Recommended