वारदात में प्रयुक्त दो मोपेड व एएओ की बाइक बरामद

  • 4 years ago
वारदात में प्रयुक्त दो मोपेड व एएओ की बाइक बरामद
- एएओ की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े करने का मामला
- तीनों बहनों का तीसरी बार रिमाण्ड बढ़ाया, सहयोगी को जेल भेजा
जोधपुर.
कृषि विभाग में एएओ की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर सीवेरज नाले में फेंकने के मामले में बनाड़ थाना पुलिस ने रविवार को मृतक की पत्नी व साली की दो मोपेड बरामद की। उधर, कोर्ट ने तीनों बहनों की रिमाण्ड अवधि तीसरी बार और बढ़ा दी। वहीं, साली के मित्र को जेल भिजवा दिया गया।
थानाधिकारी अशोक आंजणा ने बताया कि प्रकरण में पांच-पांच दिन की रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर बोरुंदा में डांगों की ढाणियां निवासी सीमा पुत्री पोकरराम जाट, उसकी बहन प्रियंका व बबीता और सेना से बर्खास्त भींयाराम जाट को एक बार फिर मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से भींयाराम को जेल भेजने के आदेश दि गए। जबकि सीमा, प्रियंका व बबीता की रिमाण्ड अवधि एक बार और तीन-तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई।
पुलिस ने बोरुंदा से सीमा की मोपेड और नांदड़ी से दोनों सालियों की एक अन्य मोपेड बरामद की गई। दोनों सालियों ने इस मोपेड से वारदात में मृतक का शव काटने में प्रयुक्त कटर लेकर आईं थी। इसके अलावा मेड़ता से एएओ चरणसिंह उर्पु सुशील की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। पशु चिकित्सक ने फार्मा दुकान से खरीदी थी गोलियां इस मामले में पशु चिकित्सक डॉ राजेश चितारा भी रिमाण्ड पर चला रहा है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
आरोपी ने सीमा के कहने पर जालोरी गेट स्थित फार्मा दुकान से नींद की गोलियां और जाइलोजीन की डोज खरीदी थी। जो उसने प्रियंका व बबीता को दे दी थी। जो एएओ की हत्या में प्रयुक्त किए गए थे। पुलिस ने रविवार को दुकान की तस्दीक की।

Recommended