पुलिस की सुपुर्दगी से एक नाबालिग किशोरी लापता, मचा हड़कंप
  • 4 years ago
पुलिस की सुपुर्दगी से एक नाबालिग किशोरी लापता, मचा हड़कंप
#lockdown #coronavirus #nabalik #ladki #policecustedy #lapata
अमेठी के जायस कोतवाली पुलिस में उस समय हड़कंप मर गया मच गया जब पुलिस की सुपुर्दगी से एक नाबालिग किशोरी लापता हो गयी।परिजनों का आरोप है कि उसकी बेटी को गांव के ही रहने वाला युवक बहला-फुसलाकर जबरन भगा ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया जिसके बाद वो जायस कोतवाली में इसकी शिकायत की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद 17 अगस्त को गायब नाबालिक किशोरी को बरामद कर लिया और किशोरी के मेडिकल परीक्षण करा कर परिजनों के शुपुर्द कर दिया। किशोरी को 164 के बयान के लिए कोतवाली बुलाया गया लेकिन 21 अगस्त को देर शाम जायस कोतवाली से नाबालिक किशोरी गायब हो गई किशोरी के गायब होते ही अमेठी पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।किशोरी के खोज के लिए अमेठी पुलिस की कई टीमें जगह-जगह गस्त दे रही हैं लेकिन अभी तक किशोरी का कोई पता नहीं चला है लेकिन जिस तरीके से पुलिस की सुपुर्दगी से एक नाबालिग किशोरी के गायब होने की घटना ने ना सिर्फ अमेठी पुलिस को शर्मसार किया है। यूपी पुलिस का मोटो है सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा लेकिन इस घटना ने इस मोटो को भी फीका कर दिया।अमेठी के जायस कोतवाली परिसर में अमेठी पुलिस किशोरी को सुरक्षित नहीं रख सकी तो लोगों को क्या इंसाफ देगी ये घटना अमेठी पुलिस पर भी कई सवाल खड़े कर रही है। फिलहाल यह देखना जरूर दिलचस्प होगा अमेठी पुलिस इस लापरवाही को कैसे अपने बैड वर्क को कैसे गुड वर्क में तब्दील करेगी ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।वही अमेठी अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है जायस कोतवाली क्षेत्र का मामला है एक लड़की अपनी बहन के यहां ग्राम माहौना में आई थी वहां से एक ताज मोहम्मद लड़के के साथ चली गई थी जिसकी शिकायत लड़की की मां ने जायस थाने में की थी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की का मेडिकल करा कर 164 के बयान के लिए महिला कॉन्स्टेबल अनिमिका त्रिवेदी के सुपुर्द किया था लेकिन लड़की कॉन्स्टेबल के पास से कहीं चली गई कॉन्स्टेबल की इस लापरवाही के लिए निलम्बित कर दिया गया है और लड़की की बरामदगी के लिए टीम लगी है।
Recommended