सारी कोशिशें नाकाम कटान के मुहाने पर कटरी के दो गांव

  • 4 years ago
हरदोई- बिलग्राम छिबरामऊ क्षेत्र के राजघाट के करीबी गांव में इन दिनों गंगा नदी अपना रौद्र रूप दिखा रही है सैकड़ों बीघा उपजाऊ भूमि को अपनी चपेट में लेकर अब गंगा नदी की जलधारा ग्राम कटरी बिरछुइया और चिरंजुपुरवा तक दस्तक दे चुकी है। जिससे गांव के लोग दहशत में है। हालात ये हैं कि अगर ऐसे ही कटान जारी रहा तो कटरी बिरछुइया और चिरंजुपुरवा के मकान नदी की जलधारा में विलीन हो जायेगें। इस बार मानसूनी बारिश से गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है। गंगा नदी के इर्द-गिर्द बसे गांव के लोग अपना आशियाना बचाने की हर मुमकिन कोशिश कर चुके हैं। लेकिन उनकी हर कोशिश नाकाम दिखाई दे रही है। अपना घर बचाने के लिए ग्रामीण प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। लेकिन कटान रोकने के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयास नाकाफी साबित हो रहें हैं। अभी हाल ही में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने चार्ज सभांलते ही बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया था जिसमें कुछ प्रभावित परिवारों ने सहायता राशि न मिलने की जानकारी दी थी जिसका संज्ञान लेते हुए उन्होने तत्काल उप जिलाधिकारी के माध्यम से जांच कराकर पात्र कुल तीन बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों को सहायता राशि स्वीकृत कराई थी। सड़क मार्ग खराब होने के कारण दूसरे में गांव राशन लेने जाने की परेशानी को देखते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि कोटेदार के माध्यम से बाढ़/कटान की स्थिति तक उक्त मजरों में कैम्प लगाकर राशन वितरण करायें। जिसका वितरण शुरू कर दिया गया है।

Recommended