Weather Forecast: UP-Bihar में बाढ़ से तबाही, कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
On account of a well-marked low-pressure area and a shifting monsoon trough, the India Meteorological Department (IMD) on Friday predicted heavy to very heavy rainfall in Mumbai and neighbouring Thane, Raigad and Palghar districts over the next 24 hours with gusty winds. An orange alert indicating heavy to very heavy rainfall has been issued for Saturday for Mumbai, Palghar, Thane, Raigad and Ratnagiri districts.

भारी बारिश के कारण बाढ़ और जल भराव से देश के कई राज्यों और शहरों का हाल बेहाल है. इसी बीच मौसम विभाग की भविष्यवाणी ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई समेत कई शहरों में बारिश फिर से तबाही मचा सकती है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़, और रत्नागिरी जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसको देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, गुजरात, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.

#MausamVibhag #IMD #WeatherForcast #OneindiaHindi
Recommended