कासगंज: कोरोना को लेकर जय नर्सिंग होम सील

  • 4 years ago
कासगंज। कोरोना को लेकर जय नर्सिंग होम सील, डिप्टी सीएमओ ने किया आग्रिम आदेश तक सील, गर्भवती महिला को कोरोना संक्रमण पति देखने पहुंचा पहुंचा जय नर्सिंग कोरोना संक्रमण पति रिंकू यादव को किया गया था। होम आईसोलेट स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमओ ने की कार्रवाई, स्वास्थ्य कर्मियों ने भर्ती मरीजो के लिए कोरोना जांच सैम्पल शहर के सोरों गेट स्थित जय नर्सिंग होम का मामला कासगज शहर के सोरों गेट इलाके में संचालित जय नर्सिंग होम पर आज कोरोना को दृष्टिगत रखते हुए डिप्टी सीएमओ अभिनाश कुमार ने छापामार कार्रवाई की। बताया जा रहा अस्पताल में भर्ती गर्भवती पत्नी को देखने पहुंच गया था। कोरोना का होम आइसोलेटेड पति। मरीज पहुंचने से स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया। डिप्टी सीएमओ अभिनाश कुमार टीम के साथ निजी जय नर्सिंग होम में.पहुंच गये। जहां उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर निजी हाँस्पिटल में शासन प्रशासन की गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा था। एक अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिला सुमन का पति रिंकू यादव कोरोना पाँजिटिव निकला था। जिसे होम आईसोलेट किया गया था। वह अस्पताल में पत्नी के पास बैठा हुआ मिला था।इसलिए नर्सिंग होम को आग्रिम आदेश तक सील कर दिया गया है। वहीं भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना की जांच के लिए सैम्पल लिये गये थे। रिपोर्ट प्राप्त होने के बावजूद क्या कार्यवाही की जाएगी। 

Recommended