Ganesh Chaturthi पर Solapur के लड़कों ने बनाया आधे एकड़ में Ganpati Bappa VIRAL VIDEO | Boldsky
  • 4 years ago
A video on Twitter has been going viral, ahead of the upcoming Ganesh Chaturthi. In Maharashtra's Solapur, a bunch of youngsters in the district's Bale village created Lord Ganesha's image on half-acre farmland. It was posted on the microblogging site by a user named 'Baba Albert Einsteindev'. In it, the first shot is of seven teenagers, along with a little boy. Then, the camera on the drone pans above and it reveals the image of Ganpati Bappa. An aerial shot is taken later showing the entire creation.

भगवान गणेश का जन्ममोत्सव आज यानि 22 अगस्त से शुरु हो गया है जो 10 दिन तक चलेगा। कोरोना वायरस के इस संकट में भी लोग पूरी श्रद्धा के साथ गणेश चतुर्थी का त्यौहार मना रहे हैं। गणपति जी की बेहद खूबसूरत मुर्तियां बाजारों में देखने को मिल रही है। वहीं हाल ही में महाराष्ट्र के सोलापुर गांव में कुछ लड़कों ने गणेश चतुर्थी को लेकर एक अनोखा काम किया है। उनके इस काम की हर कोई तारीफ कर रहा है। उन्होंने अपने खेत की आधे एकड़ जमीन पर गणपति बप्पा की प्रतिमा बनाई है। उनकी बनाई इस प्रतिमा की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो
रही है। Baba Albert Einsteindev नाम के एक ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। दरअसल, उन लड़कों ने एक महीने पहले अपने खेत की जमीन पर गणपति बप्पा बनाने का फैसला किया था।

#SolapurGanpatiVideo #SolapurGanpatiVideoViral #SolapurGanpatiFarmland
Recommended