बाइक को टक्कर मार भागी कार, दम्पती घायल

  • 4 years ago
बाइक को टक्कर मार भागी कार, दम्पती घायल
- हिट एन रन : टक्कर से पति-पत्नी उछलकर गिरे, पति की हालत गंभीर

जोधपुर.

महामंदिर थानान्तर्गत बड़ला रोड स्थित चौराहे पर तेज रफ्तार कार की चपेट से मोटरसाइकिल सवार दम्पती घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार को भगा ले गया। हादसे का सीसीटीवी फुटेज शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पुलिस के अनुसार मण्डोर मण्डी में व्यवसाय करने वाले अनिल जैन अपनी पत्नी संजू की जांच कराने के लिए १९ अगस्त को मोटरसाइकिल पर चिकित्सक के पास जा रहे थे। बड़ला रोड स्थित कॉलोनी के चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे दम्पती उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर घायल हो गए। धमाके की आवाज सुन आस-पास के लोग बाहर आए और पुलिस को सूचित कर पति-पत्नी को मथुरादास माथुर अस्पताल भिजवाया। गंभीर हालत होने से परिजन दोनों को रेजीडेंसी रोड स्थित निजी अस्पताल ले गए। महिला को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जबकि अनिल जैन के सिर में गंभीर चोट और पांव में फ्रैक्चर के कारण आइसीयू में भर्ती किया गया।