Bundelkhand में दूर होगा जल संकट, योगी सरकार का इजरायल के साथ हुआ एमओयू | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Uttar Pradesh is the largest state in the country and the water crisis in Bundelkhand region is well known. Now to solve this crisis, India's partner has come forward to help, which till now makes the biggest contribution to the security of the country. Israel has entered into an agreement with UP after which the people of Bundelkhand will have no shortage of water. On Thursday, a deal has been reached between Israel and the Government of Uttar Pradesh.

उत्‍तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्‍य और यहां के बुंदलेखंड क्षेत्र में पानी का संकट जगजाहिर है। अब इस संकट को सुलझाने के लिए भारत का वह साथी मदद करने को आगे आया है जो अब तक देश की सुरक्षा में सबसे बड़ा योगदान करता है। इजरायल ने यूपी के साथ एक समझौता किया है जिसके बाद बुंदेलखंड के लोगों को पानी की कमी नहीं होगी। गुरुवार को इजरायल और उत्‍तर प्रदेश सरकार के बीच इसे लेकर एक डील हुई है।

#Bundelkhand #WaterCrisis #Israel
Recommended