Rajasthan में अवैध बजरी खनन के दौरान हादसा, दबे 7 मजदूरों में से 4 की मौत | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
A major accident occurred during illegal gravel mining on the banks of the Parvati river near Atru town in Rajasthan. During this period, about 7 people were buried due to the sudden collapse of the gravel mine. During the rescue work, 4 laborers have died. It is being told that despite the restrictions of the administration and police, the work of illegal gravel mining here is in full swing and many times people have been victims of the accident. It is being told that at the time of the accident, more than 1 dozen laborers were working at this place.

राजस्थान के अटरू कस्बे के पास पार्वती नदी के किनारे हो रहे अवैध बजरी खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया. इस दौरान बजरी के खदान के अचानक ढह जाने से करीब 7 लोग दब गए थे. बचाव कार्य के दौरान 4 मजदूरों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रशासन और पुलिस की पाबंदियों के बावजूद यहां पर अवैध तौर पर बजरी खनन का काम जोरों पर है और कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त करीब इस जगह 1 दर्जन से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे.

#Rajasthan #IllegalMining #4Death

Recommended