UP: Bijnore लकड़हान नदी में बही पिकअप, कड़ी मश्कत के बाद चालक के शव को बहार निकाला | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Bijnor, proving to be a little quick and careless. On Wednesday, a pickup vehicle was swept away by the strong current while crossing the slump of Lakdhan river. After the trouble, the body of the driver trapped in the car inside the river was taken out. He was a resident of Police Station Swar of Rampur. Crane wire breakdown caused trouble in getting the car out.

बिजनौर, थोड़ी सी जल्दी और लापरवाही जानलेवा साबित हो रही है। बुधवार को लकड़हान नदी का रपटा पार करते समय तेज बहाव में एक पिकअप गाड़ी बह गई। मशक्कत के बाद नदी के अंदर गाड़ी में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला गया। वो रामपुर के थाना स्वार का रहने वाला था। क्रेन का तार टूटने से गाड़ी निकलाने में परेशानी हुई।

#UttarPradesh #Bijnore #LakdhanRiver

Recommended