धार्मिक स्थल पर खुदाई में निकली सैकड़ों वर्ष प्राचीन मूर्तियां, देखने को उमड़े लोग
  • 4 years ago
धार्मिक स्थल पर खुदाई में निकली सैकड़ों वर्ष प्राचीन मूर्तियां, देखने को उमड़े लोग
#lockdown #dharmik #prachinmandir #murtiyan #bhid #khudai
कानपुर देहात-जिले के झींझक ब्लाॅक क्षेत्र के खम्हैला गांव में एक धार्मिक स्थल के पुनर्निर्माण को लेकर की गई खुदाई में प्राचीन मूर्तियां निकली हैं। जिसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोग स्थल पर देखने के लिए पहुंचे। गांव के बीच में स्थित खम्हैल देवी के इस स्थल को सैकड़ों वर्ष प्राचीन बताया जा रहा है। यह स्थल एक पीपल के पेड़ के चारो ओर बने चबूतरे पर रखो मूर्तियों का पूजन स्थल है। इस स्थल के पुनर्निर्माण के लिए ग्रामीणों ने प्रण किया। विगत दो दिन पूर्व शुरू हुए इस कार्य के दौरान खुदाई करते समय जमीन से कुछ प्राचीन मूर्तियां निकली। जिसे जानकार गुप्तकालीन मूर्तियां बता रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार काफी प्राचीन मूर्तियां हैं। खुदाई में पहले पत्थर की शिवलिंग निकली, इसके बाद एक देवी मूर्ति का आधा हिस्सा जिसे लोग खंहैल देवी का सिर बता रहे हैं। फिलहाल लोग देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
Recommended