Hartalika Teej 2020 : हरतालिका तीज में न करें ये गलतियां,भगवान नहीं करतें माफ । Boldsky

  • 4 years ago
The fast of the Hatalika Teej is observed a day before Ganesh Chaturthi. Suhagan women keep this fast for the long life of their husbands while girls keep it for the attainment of good. This time Hartalika Teej is on Friday, August 21. Women start preparing for this fast several days in advance. On this day, women wear new saris, make up sixteen, make their hands with henna, then obviously the preparations begin already. Women keep this fast with great enthusiasm but sometimes inadvertently make such mistakes. Goes that do not yield the fruit of the fast, on the contrary there is also talk of getting inauspicious results. Therefore it becomes necessary to know here which mistakes should not be made.

हरतालिका तीज का व्रत गणेश चतुर्थी के एक दिन पहले रखा जाता है। सुहागन महिलाएं ये व्रत अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती है वहीं कुंवारी कन्याएं अच्छे पर की प्राप्ति के लिए रखती हैं। इस बार हरतालिका तीज 21 अगस्त शुक्रवार को है। कई दिन पहले से इस व्रत की तैयारी महिलाएं शुरू कर देती है। इस दिन महिलाएं नई साड़ी पहनती है, सोलह श्रृंगार करती हैं, मेंहदी से अपने हाथ रचाती है तो जाहिर है कि तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती है।महिलाएं काफी उत्साह के साथ ये व्रत रखती हैं पर कभी-कभी अनजाने में ऐसी गलतियां हो जाती है जिससे व्रत का फल नहीं मिलता, इसके विपरीत अशुभ फल मिलने की भी बात कही जाती है। इसलिए यहां जानना जरूरी हो जाता है कि कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।

#HartalikaTeej #HartalikaTeej2020

Recommended