आगरा बस हाईजैक: बदमाश प्रदीप पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, साथी फरार

  • 4 years ago
आगरा के दक्षिणी बाईपास से मंगलवार की रात 34 सवारियों से भरी बस को हाईजेक करने वाला प्रदीप गुप्ता गुरुवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। फतेहाबाद क्षेत्र में एसओजी, क्राइम ब्रांच की टीम और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में प्रदीप के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में स्वॉट टीम का एक सिपाही सुदर्शन भी जख्मी हुआ है। आरोपित का कहना है कि उसे बस मालिक से 65 लाख रुपए लेने थे। बस मालिक मर गया। इसलिए उसने बस छीनी थी।

Recommended