Pakistan star Babar Azam becomes only batsman in Top 5 ICC rankings of all formats | Oneindia Sports
Pakistan superstar Babar Azam has soared back to fifth spot in the ICC Test ranking for batsman, and become the only active player to be among the top five of batting rankings in all three formats.The fifth spot is Azam's highest place in the Test ranking which he had also reached in February 2020 before falling down. He has again reclaimed that spot after the latest update in rankings.
पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ, जिसके बाद आईसीसी ने टेस्ट रैकिंग की घोषणा की, पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने भी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है, आजम टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आ गए हैं, ऐसा होते ही आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, बता दें कि पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हैं तो वहीं वनडे में नंबर 3 पर हैं, बाबर वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेंट में टॉप 5 में आने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
#BabarAzam #ICCrankings #Pakistanstar
पाकिस्तान इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ, जिसके बाद आईसीसी ने टेस्ट रैकिंग की घोषणा की, पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने भी टेस्ट रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल की है, आजम टेस्ट रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आ गए हैं, ऐसा होते ही आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है, बता दें कि पाकिस्तान के इस धाकड़ बल्लेबाज टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन पर काबिज हैं तो वहीं वनडे में नंबर 3 पर हैं, बाबर वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेंट में टॉप 5 में आने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं।
#BabarAzam #ICCrankings #Pakistanstar
Category
🥇
Sports