छोटी बेटी पर घर कब्जा करने का लगा आरोप

  • 4 years ago
मेरठ। अक्सर आपने सुना होगा कि कलयुगी बेटे और बहु ने अपने माँ-बाप को घर से बाहर निकाल दिया है। मगर इस बार के बेटी ने पैसे के लालच में अपनी ही 90 वर्ष की बुजुर्ग माँ को उसके ही घर से बाहर निकाल दिया। मामला मेरठ के सिविल लाइन्स थाना इलाके में पांडव नगर G ब्लॉक का है। 90 वर्ष की बुजर्ग महिला शीला कालरा के पति अमरनाथ आजाद हिंद फ़ौज़ में थे, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। जिसके बाद आश्रित स्वंत्रता सेनानी की पत्नी को स्वतंत्रता सेनानी कोटे से रहने के लिए फ्लैट दिया गया। बुजुर्ग पत्नी ने बेटी पर अपनी संपत्ति हड़पने का आरोप लगाते हुए घर से सामने धरना दिया। पुलिस ने बुजुर्ग महिला को समझाकर घर भेजा और जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थानाक्षेत्र के पांडव नगर जी ब्लॉक में स्वतंत्रता संग्र्राम सेनानी अमरनाथ कालरा का परिवार रहता है। अमरनाथ के एक बेटा और दो बेटी हैं। अमरनाथ के निधन के बाद उनकी पत्नी शीला कालरा घर में अकेलापन महसूस करने लगीं। अस्वस्थ रहने के कारण वह अपनी छोटी बेटी कृष्णा के साथ रहने लगीं।
शीला की बड़ी बेटी इंदु कपूर ने बताया कि कृष्णा और उसके ससुराल वालों ने बुजुर्ग मां की संपत्ति धोखे से अपनी बेटी दिव्या साहनी के नाम करा ली और शीला को घर से निकाल दिया। शीला को धोखाधड़ी का पता चला तो उन्होंने सिविल लाइन पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने भी मदद नहीं की।

#Meerut #SwatantrataSangramSenani

Recommended