Tonk: बनास नदी में डूबने से दो युवकों की मोत,गहलोद घाट पर नहाने गए थे

  • 4 years ago
टोंक में बड़ा हादसा, गहलोद घाट पर डूबने से दो युवकों की मौत टोंक.... सदर थाना क्षेत्र में स्थित बनास नदी के गहलोद घाट पर नहाने गए बहीर निवासी तीन युवक गहरे पानी मे चले जाने से डूब गए। इनमें दो यूवको की मौत हो गई, जबकि एक युवक इरफान को बचा लिया गया। शवों को निकाल कर टोंक सआदत अस्पताल में लाया गया।
जानकारी के अनुसार बहीर क्षेत्र निवासी इरफान, शोएब व जीशान बनास नदी पास स्थित गहलोद घाट पर नहाने गए। इस दौरान तीनों नदी में डूब गए। इस सूचना मिलते ही सदर थानाअधिकारी नरपत राम ओर एससीडीआरएफ बचाव दल ने काफी मशक्कत कर इरफान को बचा लिया गया। जबकि जीशान ब शोएब की डूबने से मौत हो गई। इस दौरान टोंक सभापति अली अहमद व टोंक SDM रतन लाल योगी समेत कई अधिकारी मोके पर उपस्थित थे।

Recommended