बेटी के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद डर के साये में जी रहा परिवार

  • 4 years ago
बेटी के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद डर के साये में जी रहा परिवार। अयोध्या जनपद के थाना इनायत नगर अंर्तगत ग्राम अरमा रूपीपुर के निवासी नसरीन बानो पत्नी नौशाद न्याय पाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत। पीड़िता के पिता का आरोप स्थानीय पुलिस दूसरे पक्ष से समझौता करने का बना रही दबाव। 5 आरोपियों में से 3 पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई। दबंग किस्म के आरोपियों से धमकी मिलने से डरा सहमा परिवार लगातार प्रशासन से सुरक्षा की लगा रहा गुहार। पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की है शिकायत।पूर्व एसएसपी से मिलकर आरोपियों से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की रखी जा चुकी थी मांग। दोबारा एसएससी कार्यालय पहुंचे पीड़ित परिवार प्रशासन से लगाई न्याय और परिवार की सुरक्षा की मांग। युवती के अपहरण के मामले में एक नामी ईंट भट्ठा मालिक के पुत्र और उनके सहयोगियों समेत 5 लोगों के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज है मामला। मामले में पीड़ित की सुरक्षा और अभियुक्तों पर कार्रवाई के बजाय स्थानीय पुलिस पीड़ित पक्ष पर समझौते का बना रही दबाव।

Recommended