रिया चक्रवति का नया खुलासा || सुशांत की बहन ने नशे में मुझे गलत तरीके से छुआ

  • 4 years ago
रिया ने एक स्टेटमेंट जारी किया है जो सुशांत के परिवार और उनकी मंशाओं पर सवालिया निशान लगाता है ...
रिया ने तमाम ऐसी बातों का खुलासा किया है जो सुशांत की मौत से पहले उसके घर में हुई थीं....
रिया ने सुशांत की बहन प्रियंका के बारे में चौंकाने वाली बात कही है
रिया लिखती हैं कि जब मेरे और सुशांत के रिश्ते की शुरुआत हुई थी तब मैं एक रोज़ सुशांत के घर गई थी...
तब सुशांत के साथ उसकी बहन प्रियंका और उसका पति सिद्धार्थ उसके साथ ही रहते थे...
ये वाक्या अप्रैल 2019 का है.... पिछले साल अप्रैल के महीने में मैं और प्रियंका एक पार्टी के लिए जाते हैं..
जहां प्रियंका बहुत ज्यादा ड्रिंक करती है... और ड्रिंक करने के बाद उसका बर्बात अजीब सा हो जाता है....
सिर्फ बर्ताव ही नहीं.... बल्कि पार्टी से घर वापसी पर सुशांत की बहन ने ऐसा कुछ किया...
जो वाकई हैरान करने वाला था... रिया बताती है कि जब पार्टी से आकर वो सोई गई....
और सोने के बाद जब अचानक उसकी आंख खुली तो उसने सुशांत की बहन प्रियंका को अपने बिस्तर में पाया...
और वो मुझे गलत तरीके से छू रही थी...
ये देखकर रिया बहुत ज्यादा शॉक्ड थीं और उन्होंने तुरंत प्रियंका को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा...
लेकिन प्रियंका कमरे से बाहर नहीं जाती.... रिया लिखती हैं कि मजबूरन उन्हें कमरा छोड़ना पड़ता है ...
रिया ने अपने बयान में ये भी कहा है कि प्रियंका के साथ हुए इस वाक्ये को उसने सुशांत को भी बताया....
जिसके बाद सुशांत ने अपने परिवार से बात करना बंद कर दिया

Recommended