Team India skipper Virat Kohli completes 12 Years career in International cricket | Oneindia Sports
  • 4 years ago
It was on August 18, 2008 that a 19-year-old Virat Kohli, fresh off a victory in the Under-19 World Cup of that year, first turned out to play for India. The occasion was the first One-Day International (ODI) against Sri Lanka on the tour of 2008 and Kohli opened the innings along with his Delhi and India teammate Gautam Gambhir. It wasn't the best outing for the teenager as he managed just 12 runs as India were bowled out for a paltry 146 and India lost the match.

विराट कोहली. मोडर्न डे क्रिकेट के किंग. या फिर क्रिकेट इतिहास के सबसे महान वनडे बल्लेबाज. आज विराट कोहली की गिनती दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाजों में की जाती है. महज 12 साल के करियर में इस बल्लेबाज ने उस मुकाम को हासिल कर लिया है. जो हर खिलाड़ी सपना देखता है. 70 इंटरनेशनल शतक, लगभग 12 हजार वनडे रन. वनडे में 50 शतक लगाने से सिर्फ 7 कदम दूर. साफ़ शब्दों में कहूँ तो विराट कोहली खेलते हुए ही लेजेंड बन गए हैं. 18 अगस्त यानी आज ही के दिन साल 2008 में कोहली ने भारत के लिए डेब्यू मैच खेला था. और बीते 12 साल कोहली के रहे बेमिसाल. आपको बता दें, विश्व कप अंडर 19 का खिताब जीतने के बाद विराट कोहली को टीम में मौका दिया गया लेकिन पहला मैच कुछ अच्छा नहीं गया.

#ViratKohli #TeamIndia #KingKohli
Recommended