नदी के उफान से डूबा रास्ता, यहां से निकल रहे 3 लोग पानी में समाए, 1 बचाया गया

  • 4 years ago
द्वारका। भयंकर बारिश के चलते दक्षिणी गुजरात का द्वारका जिला पानी से तर-बतर हो चुका है। नदियां उफान पर हैं। रास्ते डूबने लगे हैं। जिले में जगह-जगह पानी भर गया है। ऐसे में जब हड़मतिया गांव वाले रास्ते से होकर तीन लोग निकल रहे थे तो नदी से आई बाढ़ के पानी में डूबने लगे।

Recommended